Class 12 Biology Chapter 6 Evolution MCQ Hindi Medium
प्रश्न 1. 78. रेड डाटा बुक में सम्मिलित है :
(A) विलुप्त हो रहे पौधों की सूची
(B) दुर्लभ पौधों की सूची
(C) आपत्ति ग्रस्त प्राणियों की सूची
(D) इनमें से सभी
उत्तर: (D) इनमें से सभी
प्रश्न 2. अर्जित गुणों के वंशगति का सिद्धांत किनके द्वारा दिया गया ?
(A) डार्विन
(B) लेमार्क
(C) डि-विरीज
(D) हैकल
उत्तर: (B) लेमार्क
प्रश्न 3. आस्ट्रेलिया के शिशुधानी प्राणियों के अनुकूली विकिरण इनमें से किसका उदाहर
(A) अपसारी क्रम विकास
(B) अभिसारी क्रम विकास
(C) साल्टेशन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (B) अभिसारी क्रम विकास
प्रश्न 4. आबादी का प्रसरण निर्भर करता है:
(A) आगमन पर
(B) बहिर्गमन पर
(C) स्थानान्तरण पर
(D) इनमें से सभी
उत्तर: (D) इनमें से सभी
प्रश्न 5. किसी जीव का विकासीय इतिहास कहलाता है :
(A) ऑन्टोजेनी
(B) फाइलोजेनी
(C) पूर्वजता
(D) जीवाश्मिकी
उत्तर: (B) फाइलोजेनी
प्रश्न 6. ‘फिलोसोफिक जुलोजिक’ पुस्तक किसने लिखी?
(A) लामार्क
(B) मेंडल
(C) डार्विन
(D) ह्यूगो डिवीज
उत्तर: (A) लामार्क
प्रश्न 7. विकास की विलुप्त कड़ी है:
(A) फैरीटिमा
(B) लिमुलस
(C) पेरीपैट्स
(D) आर्कियोप्टेरिक्स
उत्तर: (D) आर्कियोप्टेरिक्स
प्रश्न 8. हार्डी वीन वर्ग का नियम व्याख्या करता है:
(A) गुणसूत्री विपथन की
(B) आनुवंशिक अवपटन की
(C) आनुवंशिक साम्यावस्था की
(D) ये सभी
उत्तर: (C) आनुवंशिक साम्यावस्था की
प्रश्न 9. नव डार्विनवाद के अनुसार कौन-सा विकास के लिए उत्तरदायी है :
(A) उत्परिवर्तन
(B) प्राकृतिक अपटन
(C) ये दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:(B) प्राकृतिक अपटन
प्रश्न 10. उत्परिवर्तन अधिक प्रदर्शित होता है जब यह उपस्थित होता है:
(A) अप्रभावी अवस्था में
(B) प्रभावी अवस्था में
(C) समष्टि में नियत अवस्था में
(D) इनमें में से कोई नहीं
उत्तर: (B) प्रभावी अवस्था में
प्रश्न 11. स्टेनले मिलर के प्रयोग में मेथेन, अमोनिया तथा हाइड्रोजन का अनुपात थाः
(A) 3:1:2
(B) 2: 1: 2
(C) 2:2:1
(D) 5:4:1
उत्तर: (B) 2: 1: 2
प्रश्न 12. आधुनिक मानव का नवीनतम एवं सीधा प्रागैतिहासिक पूर्वज है :
(A) क्रोमैग्नान
(B) प्री-निएण्डरथल
(C) निएण्डरथल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (A) क्रोमैग्नान
प्रश्न 13. प्रथम कशेरुकी एवं प्रथम स्थलीय पौधे किस युग में प्रकट हुएः
(A) ओर्डोवीसियन
(B) सिलूरियन
(C) डिवोनियन
(D) कैम्ब्रियन
उत्तर: (C) डिवोनियन
प्रश्न 14. लीडरबर्ग का प्रयोग किससे सम्बन्धित था?
(A) उत्परिवर्तन
(B) उपार्जित विभिन्नताएँ
(C) अनुकूलन
(D) कृत्रिम चयन
उत्तर: (C) अनुकूलन
प्रश्न 15. इनमें से कौन अवशेषी अंग का उदाहरण नहीं है?
(A) अनुत्रिक
(B) वर्मीफार्म एपेन्डिक्स
(C) निमेषक पटल
(D) आँख की अपार्ययता
उत्तर: (B) वर्मीफार्म एपेन्डिक्स
प्रश्न 16. अभिसारी विकास दर्शाता है
(A) सितारा मछली एवं कटल फिश
(B) कुत्ता मछली तथा खेल
(C) चूहा एवं कुत्ता
(D) जीवाणु एवं प्रोटोजोअन
उत्तर: (B) कुत्ता मछली तथा खेल
प्रश्न 17. डार्विन की फिन्च एक अच्छा उदाहरण है:
(A) औद्योगिक मीलेनीकरण का
(B) संयोजी कड़ी का
(C) अनुकूली विकिरण
(D) अभिसारी जैव-विकास का
उत्तर: (C) अनुकूली विकिरण
प्रश्न 18. एस. एल. मिलर किससे सम्बन्धित है?
(A) जीवन की उत्पत्ति एवं विकास से
(B) विकासवाद के उपयोग एवं अनुपयोग के सिद्धान्त से
(C) नव-डार्विनवाद से
(D) नव लेमार्कवाद से
उत्तर: (A) जीवन की उत्पत्ति एवं विकास से
प्रश्न 19. मुर्दे को दफन करने एवं धर्म के प्रमाण सर्वप्रथम किस जीवाश्म से मिलते हैं ?
(A) नियण्डरथल
(B) क्रो-मैग्नान
(C) होमो हरेक्टस
(D) होमोहेविलस
उत्तर: (A) नियण्डरथल
प्रश्न 20. डार्विन की पुस्तक ‘ओरिजिन ऑफ न्यू स्पिशीज वाई नेचुरल सलेक्शन’ प्रकाशित हुई थी
(A) 1809 में
(B) 1859 में
(C) 1857 में
(D) 1869 में
उत्तर: (B) 1859 में
प्रश्न 21. अजीवोत्पत्तिवाद है:
(A) निर्जीव जीवों से जीवन की उत्पत्ति
(B) सजीवों से जीवन की उत्पत्ति
(C) विषाणु एवं सूक्ष्म जीवों से उत्पत्त
(D) स्वतः उत्पत्ति
उत्तर: (A) निर्जीव जीवों से जीवन की उत्पत्ति
प्रश्न 22. योग्यतम की उत्तरजीविता विचार किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया है?
(A) लामार्क
(B) डार्विन
(C) वीजमैन
(D) हर्बर्ट
उत्तर: (B) डार्विन
प्रश्न 23. सर्वाधिक कपाल क्षमता होती है :
(A) निएण्डरथल मानव की
(B) क्रो-मैग्नॉन मानव को
(C) आधुनिक मानव की
(D) जावा मानव की
उत्तर: (D) जावा मानव की
प्रश्न 24. डार्विन ने किस जहाज पर भ्रमण किया?
(A) एच. एन. एस. ईगल
(B) एच. एम. एस. विगल
(C) टाइटेनिक
(B) डी मैट्रिका
उत्तर: (B) एच. एम. एस. विगल
प्रश्न 25.तुल्यरूपी अंग (analogous organs) उत्पन्न होते हैं-
(A) अपसारी विकास के कारण
(B) कृत्रिम चयन के कारण
(C) आनुवंशिक अपवाह के कारण
(D) अभिसारी विकास के कारण
उत्तर: (D) अभिसारी विकास के कारण
प्रश्न 26. निम्नलिखित में से कौन अनुकूली विकिरण का उदाहरण नहीं है-
(A) डार्विन फिंच
(B) ऑस्ट्रेलियाई मासुंपियल
(C) जलीय स्तनी
(D) ऑस्ट्रेलियाई अपरा स्तनी
उत्तर: (D) ऑस्ट्रेलियाई अपरा स्तनी
प्रश्न 27. जीवाश्म (फॉसिल) प्रमुखतः पाए जाते हैं-
(A) अवसादी चट्टान
(B) इग्नियस रॉक में
(C) रूपान्तकारी (मेटामॉर्फिक) चट्टान में
(D) किसी भी प्रकार की चट्टान में
उत्तर: (A) अवसादी चट्टान
प्रश्न 28. निम्नलिखित में से कौन सरीसृपों एवं पक्षियों को जोड़ने वाली कड़ी माना जाता है-
(A) डिप्नोई
(B) आर्कियोप्टेरिक्स
(C) स्फीनोडॉन
(D) कीवी
उत्तर: (B) आर्कियोप्टेरिक्स
प्रश्न 29. पुनरावृत्ति सिद्धान्त को प्रतिपादित करने वाले वैज्ञानिक का नाम क्या है-
(A) डार्विन
(B) माल्थस
(C) वीजमान
(D) हेकल
उत्तर: (D) हेकल
प्रश्न 30.मछलियों के पख तथा व्हेल के चप्पू दर्शाते हैं-
(A) समरूपता
(B) समजातता
(C) पूर्वजता
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (A) समरूपता
प्रश्न 31. विभिन्न कीटों के मुख उपांग उदाहरण हैं-
(A) समरूपता के
(B) अवशेषी अंगों के
(C) समजातता के
(D) पूर्वजता के
उत्तर: (C) समजातता के
प्रश्न 32. जीवों में होने वाले परिवर्तनों में क्या योगदान नहीं देता है-
(A) उत्परिवर्तन
(B) प्राकृतिक वरण
(C) समान वातावरणीय दशाएँ
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (C) समान वातावरणीय दशाएँ
Important points:
1- यूपी बोर्ड परीक्षा में सफलता के लिए सिलेबस को अच्छी तरह समझे और नियमित अभ्यास करें ।
2- पढ़ाई कि योजना बनाए जिसमे हर विषय के लिए समय हो समझो टॉपिक पर ज्यादा फॉक्स करे।
3- पेपर में पहले आसान सवाल हल करें सभी प्रश्नों के उत्तर दें बिन कोई छोड़ें।
4- परीक्षा में व्हाइटनर(whitener) का उपयोग न करें केवल काला(black), नीला (blue) पेन का उपयोग करें ।

Pingback: Class 12 physics viva Question up board in hindi