MK Sir inspiration

Class 12 Physics Chapter 3 Most Important MCQ | भौतिकी के अध्याय 3 के महत्वपूर्ण प्रश्न

Class 12 Physics Chapter 3 Most Important MCQ

→  बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर 

→ निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नों के दिए गए चार विकल्पों में से एक सही विकल्प चुनिए। 

.1-एक 24 ओम प्रतिरोध वाले तार को एक समबाहु त्रिभुज के रूप में मोड़ा जाता है। किन्हीं दो शीर्षों के बीच प्रभावी प्रतिरोध है –

(a) 9/2 ओम.          (b) 24 ओम

(C) 12 ओम.            (d) 16/3 ओम.

उत्तर – (d) 16/3 ओम

2. समान पदार्थ के दो घनों की भुजाएँ क्रमशः । तथा 21 हैं। इनके प्रतिरोधों का अनुपात होगा-

(a) 1:1.                  (b) 1:2

(C) 2:1.                  (d) 4:1.

उत्तर -(c) 2:1.

3. प्रतिरोध की विमा है-

(a) [ML²T-²A-²].      (b)  [ML²T-³A-²]

(C)  [M²L³T-²A-²].    (d)  [ML³T-²A-³]

उत्तर – (b)  [ML²T-³A-²]

4. दो प्रतिरोध R तथा 2R एक वैद्युत परिपथ में समान्तर-क्रम में जुड़े हैं। R तथा 2R में उत्पन्न ऊष्मीय ऊर्जा का अनुपात होगा –

(a) 1:2.             (b) 2:1

(C) 1:4.             (d) 4: 1.

उत्तर- (b) 2:1

5. इलेक्ट्रॉनों का कौन-सा अभिलक्षण चालक में धारा के प्रवाह को निर्धारित करता है-

(a) केवल अपवाह वेग.

 (b) केवल तापीय वेग

(C) अपवाह वेग तथा तापीय वेग दोनों

(d) न तो अपवाह और न तापीय वेग

उत्तर ..(a) केवल अपवाह वेग 

6. 50 ओम प्रतिरोध वाले धात्विक तार को खींचकर उसकी लम्बाई दोगुनी कर देने पर उसका नया प्रतिरोध होगा

(a) 25 ओम.        (b) 50 ओम

(C) 100 ओम.       (d) 200 ओम।

उत्तर – (d) 200 ओम

7. 6 वोल्ट विद्युत वाहक बल की तीन सेलों को समान्तर क्रम में जोड़ा गया है। संयोजन का विद्युत वाहक बल होगा –

(a) 3 वोल्ट.           (b) 2 वोल्ट

(C) 4 वोल्ट.           (d) 6 वोल्ट।

उत्तर – (d) 6 वोल्ट

8. किसी चालक में 3.2 ऐम्पियर की धारा प्रवाहित हो रही है। प्रति सेकण्ड प्रवाहित इलेक्ट्रॉनों की संख्या होगी-

(a) 2 × 10¹⁹    (b) 3 × 10²⁰  

(C) 5.2 × 10¹⁹    (d) 9 ×10²⁰

उत्तर-  (a) 2 × 10¹⁹

9. विशिष्ट प्रतिरोध का मात्रक है-

(a) ओम मीटर।       (b) (ओम मीटर) -1

(C) ओम-¹.           (d) ओम-1मीटर।

उत्तर – (a) ओम मीटर

10- चालक की प्रतिरोधकता और उसकी विशिष्ट चालकता का जो गुड़नफल होता वो दिए गए विकल्पों में से किसपर निर्भर करता है

(a) तापक्रम पर

(b) पदार्थ पर

(C) अनुप्रस्थ परिच्छेद क्षेत्रफल पर 

(d) इनमें से कोई नहीं।

उत्तर- (d) इनमें से कोई नहीं

11- विशिष्ट चालकता का मात्रक है-

(a) ओम-मीटर।       (d)ओम-1मीटर

(C)ओम-1मीटर-¹।       (b) ओम मीटर – 1

उत्तर (c)ओम-1मीटर-¹

12. किसी तार का वैद्युत प्रतिरोध 500 ओम है। इसकी वैद्युत चालकता होगी-

(a) 500 ओम-1

(b) 0.02 ओम 1

(C) 50ओम – 1

(d) 0.002 ओम-¹ । 

उत्तर – (C)0.002 ओम-¹ 

13. अनुगमन वेग v_{d} की वैद्युत क्षेत्र E पर निम्नलिखित में से कौन-सी निर्भरता में ओम के नियम का पालन होता है-

(a) Vd× E²

(b) vd×E

(C) Vd × E1/²

(d) Vd = स्थिरांक ।

उत्तर (b) vd×E

14. वैद्युत धारा घनत्व तथा अपवाह वेग v_{d} में सम्बन्ध है-

(a) J = neVd

(b) I = (ne)/Vd

(C)J = (Vde)/n

(d) .. J = ne Vd²

जहाँ इलेक्ट्रॉन का आवेश तथा ॥ इलेक्ट्रॉन की संख्या है।

 उत्तर (a) J = neVd 

15. किसी चालक तार में i धारा प्रवाहित करने पर मुक्त इलेक्ट्रॉनों का अपवाह वेग v है। यदि उसी धातु के दोगुनी त्रिज्या के तार में धारा 2i हो, तबइलेक्ट्रॉनों का अपवाह वेग होगा-

(a) V.           (b) 4v

 (C)2/v.          (d) v/4

उत्तर।  d) v/4

16. एक 100 वाट-220 वोल्ट का बल्ब 110 वोल्ट की सप्लाई से जुड़ा है। बल्ब में व्यय होने वाली शक्ति होगी-

(a) 100 वाट.      (b) 50 वाट

 (C). 25 वाट.       (d) 2 वाट

उत्तर (C). 25 वाट.

17. एक बैटरी जिसका वैद्युत वाहक बल 5 वोल्ट है तथा आन्तरिक प्रतिरोध 2.0 ओम है, एक बाह्य प्रतिरोध से जुड़ी है। यदि परिपथ में धारा 0.4 ऐम्पियर हो तो बैटरी की टर्मिनल वोल्टता है-

(a) 5 वोल्ट

(b) 5.8 वोल्ट 

(C) 4.6 वोल्ट

(d) 4.2 वोल्ट।

उत्तर (d) 4.2 वोल्ट

18.एक प्राथमिक सेल का वैद्युत वाहक बल 2.4 वोल्ट है जब इसे लघुपथित कर देते हैं तो यह 4.0 ऐम्पियर की धारा देता है। आन्तरिक प्रतिरोध है-

(a) 6.0 ओम

(b) 1.2 ओम

(C) 4.0 ओम

(d) 0.6 ओम।

उत्तर – (d) 0.6 ओम

19. दिए गए विकल्पों में से बताइए कि किरचाफ के धारा नियम किसके संरक्षण के परिणामस्वरुप हैं।

(a) ऊर्जा

(b) संवेग

(C) द्रव्यमान

(d) आवेश

उत्तर (C) द्रव्यमान 

20. यदि सन्तुलित व्हीटस्टोन ब्रिज की प्रत्येक भुजा तथा धारामापी का प्रतिरोध R हो, तब बैटरी को जोड़ने वाले सिरों के बीच कुल प्रतिरोध होता है-

(a) R

(b) 2R

(C) R/2

(d) R/4

उत्तर। (C) R/2

21. वैद्युत वाहक बल E का एक सेल प्रतिरोध R के सिरों से जुड़ा है। यदि सेल का टर्मिनल विभवान्तर V हो, तो सेल का आन्तरिक प्रतिरोध है-

(a) 2(E – V) / R

(b) (E – V)R / V

(C)(E – V) R / V

(d) (E – V) R/2V.

उत्तर (C)(E – V) R / V

22.एक समान वैद्युत वाहक बल (E1 = Ew तथा आन्तरिक प्रतिरोध (r1 = r2 की दो आदर्श बैटरियाँ समान्तर क्रम में जोड़ी गई हैं। इनका तुल्य वैद्युत वाहक बल E तथा आन्तरिक प्रतिरोध है। सही विकल्प होगा-

(a) तुल्य वैद्युत वाहक बल E = E1-E2तथा

 r = r1 – r2

(b) तुल्य वैद्युत वाहक बल E = E1 + E2तथा

 r = r1 + r2

(C) तुल्य वैद्युत वाहक बल E = E1 = E2तथा

 r < r1, r < r2

(d) तुल्य वैद्युत वाहक बल E = E1 = E2तथा

 r > r1, r > r2

उत्तर – (C) तुल्य वैद्युत वाहक बल E = E1 = E2तथा

 r < r1, r < r2

23. एक तार का प्रतिरोध R है। यदि इसे खींचकर इसकी लम्बाई n गुनी कर दी जाए, तो नया प्रतिरोध होगा-

(a) nR. (b) R/n

(C) n²R. (d) R/n²

उत्तर – (c) n²R

24. एक ही धातु के बने दो तारों A तथा B की लम्बाईयाँ समान हैं। तार A का व्यास तार B के व्यास का दोगुना है। A का प्रतिरोध B के प्रतिरोध का होगा-

(a) दोगुना. (b) तीन गुना 

(C) एक-चौथाई. (d) चार गुना

उत्तर – (c) एक-चौथाई

25. किसी चालक का प्रतिरोध निर्भर करता है

(a) चालक की लम्बाई पर

(b) चालक के अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल पर

(C) चालक के पदार्थ पर

(d) उपरोक्त सभी पर

उत्तर – (d) उपरोक्त सभी पर

26. ओम का नियम लागू होता है-

(a) केवल धात्विक चालकों पर

(b) केवल अर्धचालकों पर

(C) केवल विद्युत अपघट्यों पर

(d) सभी चालकों पर

उत्तर – (a) केवल धात्विक चालकों पर

महत्त्वपूर्ण बिंदु:- U.P बोर्ड परीक्षा में सफल होने के लिए अपने syllabus को अच्छी तरह से समझें और नियमित रूप से अभ्यास करते रहे साथ ही हर विषय पर ध्यान दे 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *