Class 12 Chemistry Chapter 2 Important MCQ in Hindi
1- सेल अभिक्रिया Zn + 2Ag → Zn² + 2Ag का सही प्रदर्शन है ।
(a) Ag|Ag+||Zn|Zn2+.
(b) Zn|Zn2+||.Ag|Ag+
(C) 2Ag|Ag+||Zn|Zn2+.
(d) इनमें से कोई भी सही नहीं है
उत्तर -(d) इनमें से कोई भी सही नहीं है ।
2. किसी भी इलेक्ट्रोड का इलेक्ट्रोड विभव निर्भर नहीं करता है ।
(a) धातु की प्रकृति एवं इसके आयनो पर
(b) ताप पर
(C) दाब पर
(d) विलियन में उपस्थित ऑन पर
उत्तर: (C) दाब पर
3. किसी भी इलेक्ट्रोड का इलेक्ट्रोड विभव निर्भर करता है।
(a) धातु की प्रकृति पर। (b) विलयन की मोलरता पर
(C) विलयन के ताप पर। (d) इन सभी पर।
उत्तर : (d) इन सभी पर।
4. कौन सा ऑक्साइड हाइड्रोजन द्वारा अपचलित होगा।
(a). Na2O (b) Al2O3
(C).MgO (d)Ag2O
उत्तर: (d)Ag2O ।
5 चार धातुओंA,B,C तथा Dके मानक इलेक्ट्रोड विभव क्रमशः +1.5वाल्ट,-2 वाल्ट ,+0.34वाल्ट तथा-0.76 वोल्ट है। इन धातुओं की घटती हुई सक्रिय अभिक्रियासिलता का क्रम लिखिए।
(A) B>D>C>A. (B)A>B>C>D
(C).D A>B>C (D)C>D>B>A
उत्तर: (A) B>D>C>A.
6.निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(a) ऑक्सीकरण अपचयन अभिक्रिया है।
(b) अपचयन ऑक्सीकरण अभिक्रिया है।
(C) ऑक्सीकरण और अपचयन दोनों एक साथ होते हैं।
(d) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर: (c) ऑक्सीकरण और अपचयन दोनों एक साथ होते हैं।
7. गैल्वेनिक सेल में एनोड पर होता है:
(a) ऑक्सीकरण
(b) अपचयन
(C) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) ऑक्सीकरण
8. निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रबल ऑक्सीकारक है?
(a) F2
(b) Cl2
(C) Br2
(d) I2
उत्तर: (a) F2
9. मानक हाइड्रोजन इलेक्ट्रोड का इलेक्ट्रोड विभव होता है:
(a) 0.0 वोल्ट
(b) +1.0 वोल्ट
(C) -1.0 वोल्ट
(d) +0.5 वोल्ट
उत्तर: (a) 0.0 वोल्ट
10. विद्युत रासायनिक सेल में, रासायनिक ऊर्जा परिवर्तित होती है:
(a) ऊष्मा ऊर्जा में
(b) विद्युत ऊर्जा में
(C) यांत्रिक ऊर्जा में
(d) प्रकाश ऊर्जा में
उत्तर: (b) विद्युत ऊर्जा में
11. 25°C पर Li , Ba,NaऔरMg के मानक अपचयन विभव क्रमशः-3.05, -2.73,-2.71, व -2.37 वोल्ट है । प्रबलतम ऑक्सीकारक है।
(a) Ba2+
(b) Mg2+
(C) Na2+
(d) Li2+
उत्तर:(b) Mg2+
12 : A,B और C तत्वों का मानक ऑप्शन विभव क्रमशः +0.68वाल्ट ,-2.50वाल्ट और -0.50वाल्ट है उनकी अपचयन शक्ति का करम है।
(a) B>C>A
(b) C >B>A
(C) A>C>B
(d) A>B>C
उत्तर: (a) B>C>A
13. धातु जो हाइड्रोक्लोरिक अम्ल से H2 विस्थापित नहीं कर सकती है वह है।
(a) Zn
(b) Cu
(C) Al
(d) Mg
उत्तर:(b) Cu
14: CuSo4 को अल्युमिनियम की बोतल में नहीं रखा जाता।
(a) कॉपर उपचारित हो जाता है।
(b)Cu2+ अपाचयित हो जाता है ।
(C) Al अपाचहीत हो जाता है ।
(d)CuSo4 का विघटन हो जाता है।
उत्तर:(b)Cu2+ अपाचयित हो जाता है।
15. निम्नलिखित कर रंगहीन लोगों के विलयन पृथक- पृथक परखनलियां में रखे गए तथा प्रत्येक में तांबे की पट्टी डुबोई गई। कौन सा विलन अंत में नीला हो जाता है।
(a) Zn(NO3)2
(b)Cd(NO3)2
(C) AgNO3
(d) Pb(NO3)2
उत्तर: (c) AgNO
16. तनुता बढ़ाने पर विशिष्ट चालकता-
(a) बढ़ती है।
(b) स्थिर रहती है।
(C) घटती है।
(d) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर: (c) घटती है।
17. निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?
(a) ऑक्सीकरण में इलेक्ट्रॉन का त्याग होता है।
(b) अपचयन में इलेक्ट्रॉन का ग्रहण होता है।
(C) ऑक्सीकारक स्वयं अपचयित होता है।
(d) अपचायक स्वयं ऑक्सीकृत होता है।
उत्तर: (d) अपचायक स्वयं ऑक्सीकृत होता है।
18. एक डेनियल सेल में, कैथोड पर होता है:
(a) Zn का ऑक्सीकरण
(b) Cu का अपचयन
(C) Zn का अपचयन
(d) Cu का ऑक्सीकरण
उत्तर: (b) Cu का अपचयन
19. विद्युत अपघटन में, आयन गति करते हैं:
(a) केवल एनोड की ओर
(b) केवल कैथोड की ओर
(C) दोनों इलेक्ट्रोडों की ओर
(d) किसी भी इलेक्ट्रोड की ओर नहीं
उत्तर: (c) दोनों इलेक्ट्रोडों की ओर
20. फैराडे के विद्युत अपघटन के प्रथम नियम के अनुसार, इलेक्ट्रोड पर जमा हुए पदार्थ की मात्रा सीधे समानुपाती होती है:
(a) विद्युत धारा के
(b) समय के
(C) विद्युत धारा और समय के गुणनफल के
(d) विद्युत धारा के वर्ग के
उत्तर: (c) विद्युत धारा और समय के गुणनफल के
21.निम्नलिखित में से कौन सा एक अच्छा विद्युत चालक है?
(a) शुद्ध जल
(b) ग्लूकोज विलयन
(C) सोडियम क्लोराइड का जलीय विलयन
(d) बेंजीन
उत्तर: (c) सोडियम क्लोराइड का जलीय विलयन
22. विशिष्ट चालकता का मात्रक है।
(a) सेमी-² ओम -¹
(b) सेमी ओम-1 तुल्यांक-¹
(C) सेमी-¹ओम-¹
(d) सेमी-² ओम
उत्तर : (c) सेमी-¹ओम-¹
23: अर्ध सेल का इलेक्ट्रोड विभव निर्भर करता है।
(a) धातु का प्रकृति पर
(b) वीलियन में धातु है की सांद्रता पर
(C) तापक्रम पर
(d) उपर्युक्त सभी पर
उत्तर: (d) उपर्युक्त सभी पर
24. जब सेल में कोई धारा प्रवाहित ना हो रही हो तो इलेक्ट्रोड़ों के विभव में अंतर को कहते हैं।
(a) सेल विभव
(b) विभावांतर
(C) सेल वै° वा°बल
(d) सेल वोल्ट
उत्तर:(c) सेल वै° वा°बल।
25.Cu,Ag,Fe तथाZn में से कौन सी धातु से सभी धातुओं के उनके लवणों से विस्थापित कर सकते हैं।
(a) Cu
(b) Zn
(C) Ag
(d) Fe
उत्तर: (b) Zn
