Class 12 Biology Chapter 3 Important MCQs in Hindi
प्रश्न 1. अंडाणु को निषेचन से रोकने के लिए क्या किया जाता हैं।
(a) अवरोधक गोलियां (b) बंध्याकरण
(C) हार्मोन गर्भ निरोधन (d) ये सभी तरीके
उत्तर: (d) ये सभी तरीके
प्रश्न 2. संतान के जन्म से पहले होने वालीं जांच को क्या कहते हैं
(a) अन्तरोपड (b) एम्नीयोसेंटेसिस
(C) MTP (d) IVF
उत्तर: (b) एम्नीयोसेंटेसिस
प्रश्न 3. पुरुषों का जब बंध्याकरण किया जाता वो तो उस प्रक्रिया को क्या कहते हैं।
(a) वैसेक्टोमी (b) एम्नीयोसेंटेसिस
(C) ट्यूबैक्टोमी (d) गर्भनिरोधन
उत्तर: (a) वैसेक्टोमी
प्रश्न 4. गर्भ में शिशु के लिंग का निर्धारण किसके आधार पर होता हैं।
(a) पुरुष के गुणसूत्रों से (b) शुक्राणु से
(C) माता के गुणसूत्रों से (d) पुरुष और महिला दोनों से
उत्तर: (a) पुरुष के गुणसूत्रों से
प्रश्न 5. कॉपर T किस चीज से रोकती हैं?
(a) अंडोत्सर्जन से (b) शुक्राणु से
(C) निषेचन से (d) ब्लास्टोसिस्ट रोपड़ से
उत्तर: (C) निषेचन से
प्रश्न 6. पूरी दुनिया के आबादी में से कितने प्रतिशत आबादी भारत में हैं।
(a) 14.5 प्रति (b) 17.31 प्रति
(C) 15.20 प्रती (d) 18.5 प्रति
उत्तर: (b) 17.31 प्रति
प्रश्न 7. कुछ दंपत्ति बाध्यता के कारण संतान उत्पन्न नहीं कर पाती हैं उन्हें विकल्पों में से किस सहायक जनन प्रौद्योगिक की सहायता लेनी चाहिए।
(a) ICSI (b) ZIFT
(C) MTP (d) IVF
उत्तर: (d) IVF
प्रश्न 8. संतान वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए कौन से गर्भ निरोधक साधनों का प्रयोग करन चाहिए
(a) सहेली गोलियां (b) बंध्याकरण
(C) कंडोम (d) कोई नहीं
उत्तर: (C) कंडोम
प्रश्न 9. सहायक जनन प्रौद्योगिक (ART) किस चीज के लिए सहायक हैं।
(a) सहेली गोलियां (b) बंध्याकरण
(C) कंडोम (d) संतान उत्पत्ति में
उत्तर: (d) संतान उत्पत्ति में
प्रश्न 10. भारत में परिवार नियोजन कार्यक्रम कब शुरू हुआ था?
(a) 1954 ई (b) 1971 ई
(C) 1973 ई (d) 1951 ई
उत्तर: (d) 1951 ई
प्रश्न 11. दिए गए विकल्पों में से कौन सा गर्भनिरोधक विधि है।
(a) IVF (b) नसबंदी
(C) सहेली गोलियां (d) कंडोम
उत्तर: (C) सहेली गोलियां
प्रश्न 12. HIV संक्रमण होने का मुख्य कारण क्या है
(a) असुरक्षित यौन संबंध (b) HIV संक्रमित व्यक्ति से
(C) सहेली गोलियां (d) अशुद्ध पानी
उत्तर: (a) असुरक्षित यौन संबंध
प्रश्न 13. जनन स्वास्थ्य की देखभाल करना इसका विकल्पों में से क्या उद्देश्य है।
(a) असुरक्षित यौन संबंध रोकना
(b) जनसंख्या नियंत्रण करना
(C) प्रजनन क्षमता बढ़ाना (d) अशुद्ध पानी
उत्तर: (b) जनसंख्या नियंत्रण करना
प्रश्न 14. दिए गए विकल्पों में से कौन-सी अस्थायी गर्भनिरोधक विधि नहीं है?
(a) कंडोम
(b) Copper-T
(C) नसबंदी
(d) मौखिक गोलियाँ
उत्तर: (C) नसबंदी
प्रश्न 15. उल्बवेन क्या जांच करता हैं।
(a) आनुवंशिक विकार (b) HIV
(C) यौन संबंधित रोग (d) अशुद्ध पानी
उत्तर: (a) आनुवंशिक विकार
प्रश्न 16. परिवार नियोजन की स्थाई विधियां को किस नाम से जानते है।
(a) वैसेक्टोमी (b) ट्यूबैक्टोमी
(C) a और b (d) कोई नहीं
उत्तर: (C) a और b
प्रश्न 17. दिए गए विकल्पों में से बताइए कि सिर्फ लैंगिक अंगों को ही प्रभावित करते है
(a) गानोरिया (b) लैंगिक समय
(C) मस्से (d) एड्स
उत्तर: (d) एड्स
प्रश्न 18. गर्भ निरोधक गोलियां किस चीज से बनी होती हैं
(a) प्रोजेस्ट्रॉन व एस्ट्रोजन (b) एस्ट्रोजन
(C) प्रोजेस्टोजन (d) a और C se
उत्तर: (d) a और C से
प्रश्न 19. शुक्राणु को सांद्रित करके कृत्रिम विधि द्वारा गर्भाशय में प्रवेश कराने की विधि को क्या कहते है
(a) IUD (b) MTP
(C) ZIFT (d) ICSI
उत्तर: (a) IUD
प्रश्न 20. जनन स्वास्थ्य का अर्थ बताइए विकल्पों में से।
(a) सामाजिक, शारीरिक और मानसिक रूप से जनन तंत्र का स्वस्थ रहना
(b) प्रजनन क्षमता
(C) मानसिक स्वास्थ्य (d) शारीरिक स्वस्थ
उत्तर: (a) सामाजिक, शारीरिक और मानसिक रूप से जनन तंत्र का स्वस्थ रहना
प्रश्न 21. MTP का पूरा नाम विकल्पों में से बताओ
(a) Male Transfer Process
(b) Male Termination of Pregnancy
(C) Maternity Test Programme
(d) Medical Termination of Pregnancy
उत्तर: (d) Medical Termination of Pregnancy
प्रश्न 22. बैक्टीरिया द्वारा कौनसा रोग फैलता है?
(a) एड्स
(b) गोनोरिया
(C) हर्पीज
(d) हेपेटाइटिस-बी
उत्तर: (b) गोनोरिया
प्रश्न 23. IVF तकनीक को और किस नाम से जानते है?
(a) Artificial insemination
(b) Natural fertilization
(C) Test tube baby technique
(d) Ovulation technique
उत्तर: (a) Test tube baby technique
प्रश्न 24. प्रथम मानव जनसंख्या विस्फोट का कारण हुआ
(a) कृषि
(b) औद्योगिकीकरण
(C) तकनीक
(d) सभ्यता में परिवर्तन
उत्तर: (C) तकनीक
प्रश्न 25. मादा में मुखीय गर्भनिरोधक किसे रोकती है ?
(a) अण्डोत्सर्ग
(b) निषेचन
(C) योनि में शुक्राणु का प्रवेश
(d) रोपण
उत्तर: (b) निषेचन
प्रश्न 26. निम्न विकल्पों में से कौन रिट्रोवाइरस द्वारा उत्पन्न होता है
(a) सुजाक
(b) एड्स
(C) ट्राइकोमोनिएसिस
(d) सिफलिस
उत्तर: (b) एड्स
प्रश्न 27. परिवार नियोजन कार्यक्रम कब प्रारंभ किया गया था
(a) 1920
(b) 1930
(C) 1950
(d) 1951
उत्तर: (d) 1951
प्रश्न 28. मानव द्वारा कौन-सी सबसे बड़ी समस्या का सामना किया जा रहा है?
(a) जनसंख्या विस्फोट
(b) ओजोन परत का क्षरण
(C) प्राकृतिक स्रोतों का क्षरण
(d) मृदा अपरदन
उत्तर: (d) मृदा अपरदन
प्रश्न 29. संतानोत्पत्ति नियंत्रण के क्या उपाय हैं ?
(a) हॉर्मोनल विधियाँ
(b) प्राकृतिक विधियाँ
(C) यांत्रिक विधियाँ
(d) इनमें सभी विधियाँ
उत्तर: (d) इनमें सभी विधियाँ
प्रश्न 30. निम्न विकल्पों में से कौन-सी जन्म नियंत्रण युक्ति स्त्री द्वारा प्रयोग नहीं की जाती है?
(a) डायाफ्राम
(b) मुखीय गोली
(C) निरोध
(d) कॉपर-T
उत्तर: (C) निरोध
प्रश्न 31. जन्मपूर्व भ्रूण को जाँचने की विधि का नाम क्या है
(a) लेप्रोस्कोपी
(b) एम्निओसेन्टेसिस
(C) वीर्यसेचन
(d) कोइटस इण्टरप्ट्स
उत्तर: (b) एम्निओसेन्टेसिस
प्रश्न 32. स्तनपान अनार्तव क्या है विकल्पों में से बताइए
(a) गर्भनिरोधन की अस्थाई विधि
(b) आर्तव का अभाव
(C) गर्भनिरोधन की स्थाई विधि
(d) एक यौन संचारित रोग
उत्तर: (a) गर्भनिरोधन की अस्थाई विधि
प्रश्न 33. परखनली शिशु को उत्पन्न करने के लिए भ्रूण को कौन-सी अवस्था में स्त्री के शरीर में रोपित किया जाता है?
(a) 32-कोशिकीय अवस्था में
(b) 64-कोशिकीय अवस्था में
(C) 100-कोशिकीय अवस्था में
(d) 164-कोशिकीय अवस्था में
उत्तर: (a) 32-कोशिकीय अवस्था में
प्रश्न 34. कॉपर मोचक अन्तरा-गर्भाशयी युक्तियों से निर्मुक्त होने वाले कॉपर आयन कौन सा है
(a) गर्भाशय को रोपण के प्रति अनुपयुक्त बनाते हैं
(b) शुक्राणुओं के भक्षकाणुक्रिया में वृद्धि करते हैं
(C) शुक्राणुओं की गति का संदमन करते हैं
(d) अण्डोत्सर्ग को रोकते हैं
उत्तर: (a) गर्भाशय को रोपण के प्रति अनुपयुक्त बनाते हैं
प्रश्न 35. एम्नियोसेण्टेसिस की तकनीक का अनुमोदित उपयोग है:
(a) अजन्मे गर्भ के लिंग की जाँच
(b) कृत्रिम वीर्यसेचन
(C) सरोगेट माता के गर्भाशय में भ्रूण का स्थानान्तरण
(d) आनुवंशिक असामान्यता की जाँच
उत्तर: (d) आनुवंशिक असामान्यता की जाँच
