MK Sir inspiration

💥 Class 12 Biology Chapter 1 Most Important MCQs in Hindi | बोर्ड 2026 के लिए Top Objective Questions!

Class 12 Biology Chapter 1 Most Important MCQs in Hindi

प्रश्न 1. निभाग कहा पाया जाता है दोस्तो विकल्प में से बताइए 

(a) परागकण में

(b) बीजाण्ड में

(C) भ्रूणपोष मे 

(d) इन सभी में।

उत्तर: (b) (बीजाण्ड में ) आपका सही उत्तर है 

प्रश्न 2. अण्ड समुच्चय के निर्माण में कौन सहायक बताइए है-

(a) अण्ड

(b) अण्ड व प्रतिमुख कोशिकाएँ

(C) अण्ड तथा सहायक कोशिकाएँ

(d) सहायक कोशिकाएँ तथा प्रतिमुख कोशिकाएँ

उत्तर: (C) अण्ड तथा सहायक कोशिकाएँ( निर्माण मे सहायक होती हैं)

प्रश्न 3. निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-सा एक आभासी फल नहीं है-

(a) सेब

(b) स्ट्रॉबेरी

(C) अमरूद 

(d) आम 

उत्तर: (d) आम  ( यह दोस्तो एक आभासी फल नहीं है)

प्रश्न 4. विकल्पों में से बताइए टेपेटम पर्त का काम क्या होता है-

(a) परागकणों को नष्ट करना

(b) एण्डोथीसियम का निर्माण

(C) परागकणों का निर्माण

(d) परागकणों का पोषण

उत्तर: (d) परागकणों का पोषण( करना टेपेटम पर्त का काम होता है) 

प्रश्न 5. जल प्ररागित पादप का नाम बताओ 

(a) हाइड्रिला

(b) मटर

(C) नीबू

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (a) हाइड्रिला

प्रश्न 6. 112 लघु बीजाणुओं के निर्माण हेतु लघु बीजाणु मातृ कोशिकाओं में कितने अर्द्धसूत्री विभाजन होंगे दोस्तो बताइए-

(a) 56

(b)28

(C) 112

(d) 224

उत्तर: (b) 28

प्रश्न 7. आवृतबीजी पौधों के भ्रूणपोष में गुणसूत्रों की संख्या कितने(X) होती है बताओ-

(a) lx

(b) 2x

(C) 4x

(d) 3x 

उत्तर: (d) 3x

प्रश्न 8. जौं के 200 दाने बनाने के लिए कितने अर्द्धसूत्री विभाजन होने चाहिए 

(a) 200

(b) 100

(C) 250

(d) 50

उत्तर: (C) 250

प्रश्न 9. एक परागकोश में परागधानियों कितनी होती है बताओ 

(a) एक 

(b) चार 

(C)तीन

(d) आठ

उत्तर: (b) चार

प्रश्न 10. विकल्पों में से कौन परागकण में पाए जाते हैं—

(a) दो नर युग्मक

(b) दो वर्षों कोशिकाएँ तथा एक जनन कोशिका

(C)एक जनन कोशिका व एक नलिका कोशिका

(d) एक नलिका कोशिका तथा एक नर युग्मक

उत्तर: (C)एक जनन कोशिका व एक नलिका कोशिका

 

(महत्त्वपूर्ण बिंदु:- मेरे भाई और बहने अगर आप एक बार पहले पाठ को पढ़ लेंगे तो आपको बहुविकल्प प्रश्न आसानी से समझ आ जाएँगे)

 

प्रश्न 11. वैलिसनेरिया के पौधे में परागण किस माध्यम से होता है विकल्पों में से बताओ –

(a) जल द्वारा (b) वायु द्वारा

 (C) कीटों द्वारा (d) मनुष्य द्वारा

उत्तर: (a) जल द्वारा

प्रश्न 12. घास परिवार में बीजपत्र को क्या कहते हैं बताओ

(a) प्रशल्क

(b) परिभ्रूणपोष

(C) प्रांकुर चोल

(d) प्रसुप्ति

उत्तर: (a) प्रशल्क

प्रश्न 13. निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-सी वायु परागण की विशेषता नहीं है बताओ 

(a) हल्के परागकण

(b) वृहत् एवं पिच्छेवर्तिकाग्र

(C) बेहतर अनावृत पुंकेसर

(d)असंख्य बीजाण्ड

उत्तर: (d)असंख्य बीजाण्ड

प्रश्न 14.प्रतिमुख कोशिकाएँ कहा पर होती हैं बताओ 

(a) निभागी छोर पर

(b) मध्य मे

(C) अण्डद्वार छोर पर

(d) इनमें से कोई नहीं।

उत्तर: (a) निभागी छोर पर होती हैं 

प्रश्न 15. जौ के 100 दाने बनाने के लिए कितने अर्द्धसूत्री विभाजन की आवश्यकता है विकल्प में से बताओ 

(a) 50

(b) 25

(C) 125

(d) 76

उत्तर: (C) 125

प्रश्न 16. निम्न विकल्पों में चावल का फल किस प्रकार का है

(a) नट

(b) क्रीमोकार्प

(C) कैरिओप्सिस

(d) सिलिक्युआ

उत्तर: (C) कैरिओप्सिस

प्रश्न 17. परिभ्रूणकोष  विकल्पों में से किस चीज़ का अवशेष है बताओ 

(a) बाह्य अध्यावरण का

(b) बीजाण्ड द्वार का

(C) अन्तः अध्यावरण का

(d) बीजाण्डकाय का

उत्तर: (d) बीजाण्डकाय का

प्रश्न 18. निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-सी कोशिकाएँ सभी प्रकार के भ्रूणकोष में पायी जाती हैं-

(a) सह कोशिकाएँ

(b) अण्ड कोशिका

(C) प्रतिमुख कोशिका

(d) सभी में 

उत्तर: (d) सभी में

प्रश्न 19. विकल्पों में से बताइए द्विनिषेचन क्रिया किसमें होती हैं 

(a) शैवाल मे

(b) आवृतबीजी पौधों में

(C) अनावृतबीजी पौधों में

(d) कवक में

उत्तर: (b) आवृतबीजी पौधों में

प्रश्न 20. एक प्रारूपिक आवृतबीजी परागकोश में लघु बीजाणुधानियों की संख्या कितनी होती हैं बताओ 

(a) 1

(b) 2

(C) 3

(d) 4

उत्तर: (d) 4

प्रश्न 21. 200 लघु बीजाणुओं के निर्माण के लिए प्रकार्यात्मक लघुबिजडु मातृ कोशिकाओं में कितने अर्द्धसूत्री विभाजन होंगे-

(a) 400

(b) 50

(C) 200

(d) 100

उत्तर: (b) 50

प्रश्न 22. एक प्रारूपी आवृतबीजी भ्रूणकोष परिपक्व होने पर होता है विकल्प में से बताओ 

(a) 7 न्यूक्लिकृत, 8 कोशिकीय

(b) 7 न्यूक्लिकृत, 7 कोशिकीय

(C) 8 न्यूक्लिकृत, 7 कोशिकीय

(d) 8 न्यूक्लिकृत, 8 कोशिकीय

उत्तर: (C) 8 न्यूक्लिकृत, 7 कोशिकीय

प्रश्न 23. आवृतबीजी पौधों में पुंकेसर क्या है बताओ 

(a) नर जननांग

(b) मादा जननांग

(C) (a) तथा (b) दोनो

(d) इनमे से कोई नहीं

उत्तर: d) इनमे से कोई नहीं।

प्रश्न 24. सैल्विया में परागण किसके द्वारा होता है बताओ 

(a) जल द्वारा

(b) वायु द्वारा

(C) कीटों द्वारा

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (C) कीटों द्वारा

प्रश्न 25. एक ही पादप के एक पुष्प के परागकणों का दूसरे पुष्प के वर्तिकाग्र तक का स्थानान्तरण क्या कहलाता है विकल्पों में से बताइए 

(a) स्वयुग्मन

(b) सजातपुष्पी परागण

(C) परनिषेचन

(d) अनुन्मील्य परागण

उत्तर: (b) सजातपुष्पी परागण

प्रश्न 26. पुष्पीय पादप का कौन-सा भाग अगुणित (n) होता है बताओ 

(a) जड़

(b) पत्ती

(C)नर युग्मक

(d) युग्मनज

उत्तर: (C)नर युग्मक

प्रश्न 27. निम्नलिखित विकल्पों में से किसमें कीट परागण होता है-

(a) गुड़हल

(b)अंजीर

(c) गेहूँ

(d) हाइड्रिला

उत्तर: (b)अंजीर

प्रश्न 28. परागकण मातृ कोशिका में गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती विकल्प  में से बताओ 

(a) अगुणित

(b) द्विगुणित

(C) त्रिगुणित

(d) बहुगुणित

उत्तर: (b) द्विगुणित

प्रश्न 29. बीजाण्ड का वह स्थान जहाँ बीजाण्डवृन्त जुड़ा होता है, उसे क्या कहते है बताओ 

(a) निभाग

(b) नाभिका

(C) केन्द्रक

(d) माइक्रोपाइल

उत्तर: (a) निभाग 

प्रश्न 30. द्विनिषेचन से विकल्प अनुसार क्या तात्पर्य है बताओ 

(a) दो नर युग्मकों का अण्ड कोशिका से संयोजन

(b) एक नर युग्मक का अण्ड कोशिका से तथा दूसरे का द्वितीयक केन्द्रक से संयोजन

(C) एक नर युग्मक का अण्ड कोशिका से तथा दूसरे का सिनर्जिड कोशिका से संयोजन

(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर: (b) एक नर युग्मक का अण्ड कोशिका से तथा दूसरे का द्वितीयक केन्द्रक से संयोजन

प्रश्न 31. अर्द्धसूत्री विभाजन के बिना बीजाणुद्भिद से युग्मकोद्भिद बनने की क्रिया को क्या कहते है बताओ 

(a) एपोगैमी

(b) एपोस्पोरी

(C) गैमोगोनी

(d) पॉलिएम्ब्रियोनी

उत्तर: (b) एपोस्पोरी

प्रश्न 32. चमगादड़ के द्वारा कहा  पर परागण होता है बताओ 

(a) काइगोलिया में

(b) मेकुना जाइगेन्टिया में

(C)बोहीनिया मेगालेन्ड्रा में

(d) इन सभी में

उत्तर: (C)बोहीनिया मेगालेन्ड्रा में

प्रश्न 33. दिए गए विकल्पों में से में से कौन कूट फल है बताओ 

(a) आम

(b) अंगूर

(C) मटर

(d) सेब 

उत्तर: (d) सेब

प्रश्न 34. पराग नलिका का अध्यावरण द्वारा बीजाण्ड में प्रवेश, क्या कहलाता है बताओ 

(a) निभागी युग्मन

(b) अण्ड द्वारी प्रवेश 

(C) (a) एवं (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर: (d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 35. दिए गए विकल्पों में से भारतीय भ्रूण विज्ञान के जनक कौन हैं बताओ 

(a) सर जगदीश चन्द्र बोस

(b) डॉ० बीरबल साहनी

(C) डॉ० हरगोबिन्द खुराना

(d) पी० माहेश्वरी

उत्तर: (d) पी० माहेश्वरी

प्रश्न 36. अनिषेकजनन द्वारा कौन फल बनता है विकल्पों में से बताओ 

(a) आम में

(b) लीची में

(C) नींबू में

(d) अंगूर में

उत्तर: अंगूर में 

प्रश्न 37. घोंघे द्वारा परागण क्या कहलाता है बताओ 

(a) मैलेकोफिली

(b) एनीमोफिली

(C) हाइड्रोफिली

(d) जूफिली

उत्तर: (a) मैलेकोफिली

प्रश्न 38. चींटी द्वारा परागण को क्या कहते हैं बताओ 

(a) एण्टोमोफिली

(b) मरमीकोफिली

(C) जूफिली

(d) मैलेकोफिली

उत्तर: (b) मरमीकोफिली

प्रश्न 39. भ्रूणपोष की कोशिकाएँ कितनी होती है बताओ 

(a) द्विगुणित

(b)त्रिगुणित

(C) बहुगुणित

(d) अगुणित

उत्तर: (b)त्रिगुणित

अति महत्त्वपूर्ण बिंदु:-  ऐसे ही महत्त्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न और प्रश्न उत्तर के लिए हमारे site पर जरूर आए और पढ़े ऐसे महत्त्वपूर्ण नोट्स आपको सिर्फ खरीदने पर ही मिलेंगे हम आपको फ्री में  दे रहे हैं I

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *