Class 12 biology chapter 8 MCQ questions in hindi
1. नीचे दिए गए विकल्पों में से बताइए कि दलहनी पौधों की जड़ों में कौनसा पाया जाता है
(a) एनबीना
(b) राइजोबियम लेग्यूमिनोसेरम
(C) बेसिलस
(d) तीनों
उत्तर: (b) राइजोबियम लेग्यूमिनोसेरम
2. विकल्पों में से पेनिसिलिन की खोज किसने की थी बताओ (a) रामदेव मिश्र
(b) हरबर्ट बायर ने
(C) फ्लेमिंग ने
(d) एम०एस० स्वामीनाथन ने
उत्तर: (C) फ्लेमिंग ने
3. नीचे दिए गए विकल्पों में से कौन-सा नाइट्रोजन स्थिरकर्त्ता जीव नहीं है बताओ
(a) एनाबीना
(b) एजोटोबेक्टर
(C) नॉस्टॉक
(d) स्यूडोमोनास
उत्तर: (d) स्यूडोमोनास
4. किण्वन प्रक्रिया में प्रयुक्त होने वाला एककोशिकीय सूक्ष्म जीव कौनसा है बताओ
(a) प्रोटोजोआ
(b) यीस्ट
(c) एनाबीना
(d) नॉस्टॉक
उत्तर: (b) यीस्ट
5. गोबर से गोबर गैस बनाने के बाद बचे अपशिष्ट का क्या किया जाता है बताओ
(a) जला दिया जाता है
(b) लैंडफिल में भर दिया जाता है
(C) खाद की तरह प्रयोग होता है
(d) निर्माण सामग्री के रूप में प्रयोग होता है
उत्तर: (C) खाद की तरह प्रयोग होता है
6.बैक्टीरिया द्वारा किण्वित फूले आटे का उभरा हुआ रूप विकल्पों में से कौन-सी गैस बनने के कारण होता है बताओ
(a) 02
(b) CO2
(C) SO2
(d) NO2
उत्तर: (b) CO2
7. प्रतिजैविकों को मुख्यतः विकल्प में से कौनसा प्राप्त किया जाता है
(a) नील-हरित शैवाल से
(b) जीवाणुओं से
(C) ब्रायोफाइटा से
(d) विषाणुओं से
उत्तर: (b) जीवाणुओं से
8. मीथेनोजन नामक जीव सर्वाधिक प्रचुर किसने होते हैं बताओ
(a) पशुओं के बाड़े में
(b) प्रदूषित धाराओं
(C) गर्म झरनों में
(d) सल्फर चट्टानों में
उत्तर: (a) पशुओं के बाड़े में
9. यीस्ट नीचे दिए गए विकल्पों में से किसका प्रमुख स्रोत है?
(a) विटामिन-C
(b) राइबोफ्लेविन
(C) शर्करा
(d) प्रोटीन
उत्तर: (b) राइबोफ्लेविन
10. ऐल्कोहॉल से सिरके का निर्माण किसके द्वारा होता है बताओ
(a) बेसिलस सबटिलस
(b) क्लॉस्ट्रीडियम
(C) ऐसीटोबेक्टर एसीटी
(d) एजोटोबैक्टर
उत्तर: (C) ऐसीटोबेक्टर एसीटी
11. चाय की पत्तियों का अभिसाधन (क्योरिंग) किनकी क्रिया के द्वारा होता है बताओ?
(a) जीवाणुओं की
(b) माइकोराइजा की
(C) विषाणुओं की
(d) कवकों की
उत्तर: (a) जीवाणुओं की
12. क्लोरेला निम्न विकल्पों में से क्या है बताओ?
(a) जीवाणु
(b) शैवाल
(C) प्रोटोजोआ
(d) एकल कोशिका प्रोटीन
उत्तर: (d) एकल कोशिका प्रोटीन
13. निम्न विकल्पों में से कौन एकल कोशिका प्रोटीन है बताओ?
(a) स्पाइरूलीना
(b) क्लोरेला
(C) सिनेडेस्मस
(d) विकल्पों में से कोई नहीं
उत्तर: (d) विकल्पों में से कोई नहीं
14. व्यावसायिक रूप से विकसित प्रथम जैव कीटनाशी कौनसा है बताओ?
(a) स्पोरीन
(b) डिवाइन
(C) DDT
(d) ऑर्गेनोफॉस्फेट
उत्तर: (a) स्पोरीन
15. किण्वन द्वारा प्राप्त किया जानेवाला प्रथम कार्बनिक अम्ल कौनसा है बताओ?
(a) प्रोपिओनिक अम्ल
(b) लैक्टिक अम्ल
(C) सिट्रिक अम्ल
(d) ऑक्जेलिक अम्ल
उत्तर: (d) ऑक्जेलिक अम्ल
16. मिट्टी को उपजाऊ बनाने में विकल्पों में से कौनसा सहायक है बताओ?
(a) कीटनाशक
(b) जैविक खाद
(C) यीस्ट
(d) ये सभी
उत्तर: (b) जैविक खाद
17. अत्यधिक अल्कोहल लेने से शरीर का कौन-सा अंग सबसे अधिक प्रभावित होता है बताओ?
(a) फेफड़ा
(b) यकृत
(C) आमाशय
(d) स्प्लीन
उत्तर: (b) यकृत
18. चाय की पत्तियों पर जीवाणुओं की क्रिया से विशेष सुगंध को उत्पन्न किया जाना क्या कहलाता है बताओ?
(a) टैनिंग
(b) क्यूरिंग
(C) किण्वन
(d) राइपेनिंग
उत्तर: (b) क्यूरिंग
19. Bt cotton प्रतिरोधी किसका है बताओ?
(a) कीट का
(b) खर-पतवारनाशी का
(C) लवण का
(d) सूखा का
उत्तर: (a) कीट का
(महत्वपूर्ण बिंदु :- अगर बच्चों आपको अच्छे नम्बर उठाना है तो सारे विषय रिवीजन नियम अनुसार कीजिए रिविजन एक ऐसी चीज है जो आपको कभी धोखा नहीं देता है।)
