MK Sir inspiration

Class 12 Physics Chapter 5 Objective Questions | चुम्बकत्व एवं द्रव्य | Board Exam 2026

⚡ Board Exam 2026  Class 12 Physics Chapter 5 Objective Questions ज़रूर आएंगे – अभी पढ़ें!

1. जब चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता को चार गुना बढ़ा दिया जाता है, तो लटकती हुई चुम्बकीय सूई का आवर्तकाल कितना गुना होता है

(a) दुगुना

(b) आधा

(C) चौगुना

(d) एक-चौथाई कम

उत्तर: (b) आधा

2. यदि डोरी में ऐंठन रह जाती है तो एक अतिरिक्त बलआघूर्ण उत्पन्न हो जाता है जो चुम्बक के दोलन के आवर्तकाल को क्या करता दिए गए विकल्पों में से बताओ 

(a) बढ़ा देता है

(b) घटा देता है

(C) दुगुना कर देता है

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (a) बढ़ा देता है

3. दिए गए विकल्पों में से बताओ कि ताँबा होता है –

(a) प्रतिचुम्बकीय

(b) लौह चुम्बकीय

(C) अनुचुम्बकीय

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (C) अनुचुम्बकीय

4. पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र का मान पृथ्वी के सतह पर लगभग कितना होता है विकल्प अनुसार बताओ 

(a) 1 गॉस

(b) 4 गाँस

(C) 10-4 गॉस

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (a) 1 गॉस

5. विषुवत् रेखा पर चुम्बकीय नमन का मान होता कितना है –

(a) 0°

(b) 30°

(C) 45°

(d) 90°

उत्तर: (a) 0°

6. चुम्बकशीलता की बीमा कौन सी है विकल्पों में से।

(a) MLT-2T-2

(b) MLT2T-2

(C) MLT212

(d) MLT-21

उत्तर: (a) MLT-2T-2

7. M चुम्बकीय आघूर्ण वाले छड़ चुम्बक को दो समान टुकड़े में तोड़ा जाता है तो प्रत्येक नये टुकड़े का चुम्बकीय आघूर्ण है बताओ विकल्पों में से 

(a) M

(b) M/2

(C) 2M

(d) शून्य

उत्तर: (b) M/2

8. यदि चुम्बकीय प्रवृत्ति का मान 595.6 है तो उसके सापेक्ष चुम्बकशीलता कितनी होगी विकल्प अनुसार बताओ 

(a) 595.6

(b) 596.6

(C) 594.6

(d) 593.6

उत्तर: (b) 596.6

9. किसी चुम्बक को 90° से घुमाने में किया गया कार्य बताओ 

(a) MB

(b) MB cose

(C) MB sine

(d) MB (1 – sine)

उत्तर: (a) MB

10. चुम्बकीय द्विध्रुव आघूर्ण एक सदिश राशि है, जो निर्दिष्ट होती है किस दिशा में होती हैं बताओ 

(a) दक्षिण से उत्तर ध्रुव

(b) उत्तर से दक्षिण ध्रुव

(C) पूरब से पश्चिम दिशा

(d) पश्चिम से पूरब दिशा

उत्तर: (a) दक्षिण से उत्तर ध्रुव

11. चुम्बक के दो ध्रुवों के बीच की दूरी को क्या कहते है विकल्पों में से बताओ 

(a) चुम्बकीय लम्बाई

(b) चुम्बकीय क्षेत्र

(C) चुम्बकीय अक्ष

(d) चुम्बकीय आघूर्ण

उत्तर: (a) चुम्बकीय लम्बाई

12. वायु की चुम्बकीय प्रवृत्ति कैसी होती है बताओ-

(a) धनात्मक

(b) ऋणात्मक

(C) शून्य

(d) धनात्मक एवं ऋणात्मक

उत्तर: (C) शून्य

13. चुंबकीय फ्लक्स का SI मात्रक क्या है विकल्प में से बताओ :

(a) ओम

(b) वेबर

(C) टेसला

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (b) वेबर

14. अनुचुम्बकीय पदार्थ की चुम्बकशीलता का मान कितना होता है-

[महत्व. प्रश्न]

(a) 1

(b) 1 से कम

(C) कम लेकिन 1 से अधिक

(d) बहुत अधिक

उत्तर: (C) कम लेकिन 1 से अधिक

15. यदि किसी पदार्थ की आपेक्षिक चुम्बकशीलता 0.9999 है तो इसकी प्रकृति कैसी होगी बताओ 

(a) अनुचुम्बकीय

(b) प्रतिचुम्बकीय

(C) लौहचुम्बकीय

(d) अचुम्बकीय

उत्तर: (b) प्रतिचुम्बकीय

16. डोमेन किस पदार्थ में बनते हैं–  [महत्व. प्रश्न]

(a) प्रतिचुम्बकीय

(b) लौहचुम्बकीय

(C) अनुचुम्बकीय

(d) ये सभी

उत्तर: (b) लौहचुम्बकीय

( महत्वपूर्ण बिंदु: कम समय में अच्छी तैयारी करना चाहते है तो हमारी साइट पर से revision करते रहे और पढ़ते रहे )

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *