Class 12 Biology Chapter 7 Important MCQ
1. निम्न में से कौन-सा जीवाणुजनित मानव रोग है-
(a) पोलियो
(b) अतिसार
(C) पायरिया
(d) हामीपांव
उत्तर: (b) अतिसार
2. निद्रा रोग किस जन्तु के द्वारा होता है-
(a) यूग्लीना
(C) ट्रिपेनोसोमा
(b) प्लाज्मोडियम
(d) अमीबा
उत्तर: (c) ट्रिपेनोसोमा
3. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग विषाणुओं के द्वारा नहीं होता है-
(a) पोलियो
(b) चेचक
(C) टी०बी०
(d) एड्स
उत्तर: (C) टी०बी०
4. इण्टरफेरॉन होते हैं-
(a) प्रतिविषाणु प्रोटीन
(b) प्रतिकैन्सर प्रोटीन
(C) प्रतिजीवाणु प्रोटीन
(d) सम्मिश्र प्रोटीन
उत्तर: (a) प्रतिविषाणु प्रोटीन
5. अफीम से प्राप्त मॉर्फीन है-
(a) पोम
(b) ऐल्केलॉइड
(c) सैटेक्स
(d) टेनिन
उत्तर: (b) ऐल्केलॉइड
6. एडीज इजिप्टियाई वाहक है-
(a) डेंगू ज्वर का
(b) फाइलेरिया का
(C) मलेरिया ज्वर का
(d) कालाजार का
उत्तर: (a) डेंगू ज्वर का
7. पीतज्वर का वाहक है-
(a) ऐनॉफिलीज
(b) क्यूलेक्स
(c) एडीज
(d) मस्का
उत्तर: (c) एडीज
8. टी०बी० के टीके का नाम है-
(a) PAS
(b) OPV
(c) DPT
(d) BCG
उत्तर: (d) BCG
9. पेनिसिलिन की खोज किसने की थी-
(a) वीजमान ने
(b) फ्लेमिंग ने
(C) स्मिथ ने
(d) आर्बर ने
उत्तर: (b) फ्लेमिंग ने
10. एण्टीसीरम में होते हैं-
(a) एण्टीजन
(b) श्वेत रुधिराणु
(C)एण्टीबॉडी
(d) लाल रुधिराणु
उत्तर: (C)एण्टीबॉडी
11. निम्नलिखित किस रोग की पुष्टि विडाल परीक्षण द्वारा होती है
(a) टायफॉइड
(b) अतिसार (पेचिश)
(C) मलेरिया
(d) फाइलेरिया
उत्तर: (a) टायफॉइड
12. डेंगू (हड्डी तोड़) बुखार का वाहक है
(a) क्यूलेक्स
(b) एडीज
(C) ऐनॉफिलीज
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (b) एडीज
13. टायफॉइड रोग के जनक का नाम है-
(a) ऐस्कैरिस
(b) साल्मोनेला
(c) प्लाज्मोडियम
(d) अमीबा
उत्तर: (b) साल्मोनेला
14. श्वेत रुधिर कणिकाओं के अति उत्पादन के परिणामस्वरूप होता है 一
(a) थ्रोम्बोसाइटोपीनिया
(b) ल्यूकेमिया
(c) हीमोफिलिया
(d) ये सभी
उत्तर: (b) ल्यूकेमिया
15.टायफॉइड की जाँच के लिए किया जाने वाला परीक्षण है-
(a) ELISA परीक्षण
(b) PCR परीक्षण
(C) ESR परीक्षण
(d) WIDAL परीक्षण
उत्तर: (d) WIDAL परीक्षण
16. चिकनगुनिया रोग का संचरण किसके द्वारा होता है-
(a) घरेलू मक्खी
(d) कॉकरोच
(C) एडीज मच्छर
(d) मादा ऐनॉफिलीज
उत्तर: (C) एडीज मच्छर
17. प्रत्येक प्रतिरक्षी अणु में कितनी पेप्टाइड श्रृंखलाएँ होती हैं-
(a) छह
(b) चार
(c) दो
(d) एक
उत्तर: चार
18. एक व्यक्ति लम्बे समय से भूख हड़ताल पर है तथा पानी पीकर ही जीवित है उसकेः
(a) मूत्र में सोडियम की मात्रा अधिक है
(b) मूत्र में अमीनों अम्लों की मात्रा कम है
(C) रुधिर में ग्लूकोज की मात्रा अधिक है
(d) मूत्र में यूरिया की मात्रा कम है
उत्तर: (a) मूत्र में सोडियम की मात्रा अधिक है
19. हीमोज्वॉइन क्या है?
(a) प्लाज्मोडियम की ट्रोफोज्वॉइट द्वारा रुधिर का अपचित भाग
(b)एनोफिलीज का रुधिर वर्णक
(C) मीरोज्वॉइट में विखण्डित रुधिर
(d) संक्रमित मनुष्य के रुधिर में अणु
उत्तर: (a) प्लाज्मोडियम की ट्रोफोज्वॉइट द्वारा रुधिर का अपचित भाग
20. प्लाज्मोडियम का एक्सोइरिथ्रोसाइटिक चक्र होता है:
(a) मनुष्य की RBCs में
(b) मनुष्य के यकृत में
(C) एनोफिलीज मच्छर के आमाशय में
(d) एनोफिलीज मच्छर की लार ग्रन्थियों में
उत्तर : (C) एनोफिलीज मच्छर के आमाशय में
21.इनमें से कौन विषाणुजनित रोग है:
(a) फ्लू
(b) पोलियो
(C) एड्स
(d)इनमें सभी
उत्तर:(d)इनमें सभी
22. एसिटा बुलैरिया इनमें से क्या है?
(a) शैवाल
(b)प्रोटोजोआ
(C) जीवाणु
(d) विषाणु
उत्तर: (a) शैवाल
23. गोनोरिया क्या होता है :
(a) ट्रिपोनीमा पेलीडम द्वारा
(b) एण्टअमीबा जिन्जीवेलिस द्वारा
(C) माइक्रो बैक्टीरियम लेप्री द्वारा
(d) नीसेरिया गोनोरिया द्वारा
उत्तर: (d) नीसेरिया गोनोरिया द्वारा
24. एण्टीजन-बाइंडिंग स्थल एण्टीबॉडी में पाये जाते हैं :
(a) दो हल्की श्रृंखला के बीच
(b) दो भारी श्रृंखला के बीच
(C) एक भारी व एक हल्की श्रृंखला के बीच
(d) या तो दो भारी श्रृंखला या एक भारी व एक हल्की
श्रृंखला के बीच
उत्तर: (C) एक भारी व एक हल्की श्रृंखला के बीच
25. AIDS किसके कारण से होता है?
(a) सहायक T-कोशिकाओं की संख्या घटने से
(b) घातक T-कोशिकाओं की संख्या घटने से
(C) स्वप्रतिरक्षा
(d) इंटरफेरौन के अनुत्पादन
उत्तर: (a) सहायक T-कोशिकाओं की संख्या घटने से
महत्त्वपूर्ण बिंदु:- U.P बोर्ड परीक्षा में सफल होने के लिए अपने syllabus को अच्छी तरह से समझें और नियमित रूप से अभ्यास करते रहे साथ ही हर विषय पर ध्यान दे
