Class 12 Biology Chapter 5 Most Important MCQ Hindi Medium
प्रश्न 1. DNA द्विगुणन यह भी कहलाता है
(A) प्रतिकृतिकरण
(B) पारक्रमण
(C) अनुवादन
(D) अनुलेखन
उत्तर: (B) पारक्रमण
प्रश्न 2. DNA के B रूप में हेलिक्स का एक कितना चक्कर होता है
(A) 20 A°
(B) 2 nm
(C) 20 nm
(D) 34 nm
उत्तर: (D) 34 nm
प्रश्न 3. लैक ऑपेरॉन का घटक नहीं है:
(A) प्राइमर जीन
(B) प्रोमोटर जीन
(C) संरचनात्मक जीन
(D) नियामक जीन
उत्तर: (A) प्राइमर जीन
प्रश्न 4. आनुवंशिक कूट में कितने कूट होते हैं ?
(A) 4
(B) 16
(C) 32
(D) 64
उत्तर: (D) 64
प्रश्न 5. खुराना को नोबेल पुरस्कार किसलिए प्राप्त हुए
(A) DNA की खोज के लिए
(B) RNA की खोज के लिए
(C) जीन के रासायनिक संश्लेषण हेतु
(D) DNA पॉलिमरेज की खोज के लिए
उत्तर: (C) जीन के रासायनिक संश्लेषण हेतु
प्रश्न 6. ऑपेरॉन मॉडल किसने प्रस्तावित किया था
(A) वॉटसन तथा क्रीक ने
(B) निरेनवर्ग ने
(C) जेकॉब तथा मोनड ने
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (C) जेकॉब तथा मोनड ने
प्रश्न 7. राइबोटाइड बना होता है :
(A) राइबोज + फॉस्फेट + यूरेसिल
(B) डी ऑक्सीराइबोज + यूरेसिल + फॉस्फेट
(C) थाइमीन + राइबोज + फॉस्फेट
(D) डिऑक्सी राइबोज + फॉस्फेट + एडेनीन
उत्तर: (A) राइबोज + फॉस्फेट + यूरेसिल
प्रश्न 8. अनुलेखन में भाग लेने वाला कौन सा एन्जाइम है
(A) DNA पॉलीमरेज
(B) DNA पॉलीमरेज
(C) RNA पॉलीमरेज
(D) DNA पॉलीमरेज
उत्तर: (D) DNA पॉलीमरेज
प्रश्न 9. DNA अणु के न्यूक्लियोटाइडो का पूरक होता है :
(A) tRNA का नाइट्रोजनी बेस
(B) mRNA का नाइट्रोजनी बेस
(C) राइबोसोम का RNA
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर: (B) mRNA का नाइट्रोजनी बेस
प्रश्न 10. जीवाणुओं में जीन नियंत्रण किसने प्रदर्शित किया
(A) जैकब एवं मोनॉड ने
(B) बीडल एवं टेटम ने
(C) टेमिन एवं बाल्टीमीर ने
(D) कोरेनबर्ग ने
उत्तर: (A) जैकब एवं मोनॉड ने
प्रश्न 11. निम्न में से किसके कारण DNA का व्यास नियत होता है?
(A) क्षारकों के बीच हाइड्रोजन बन्ध
(B) फॉस्फोडाइएस्टर बन्ध
(C) डाईसल्फाइड बन्ध
(D) सहसंयोजी बन्ध
उत्तर: (A) क्षारकों के बीच हाइड्रोजन बन्ध
प्रश्न 12. निम्नलिखित में से कौन जीन कूट या आनुवंशिक कूट का प्रमुख अभिलक्षण नहीं है
(A) अपभ्रष्टता
(B) संदिग्धता
(C) सार्वभौमिकता
(D) विशिष्टता
उत्तर: (D) विशिष्टता
प्रश्न 13. किस RNA का क्लोवर लीफ मॉडल होता है?
(A) t-RNA
(B) r-RNA
(C) hn-RNA
(D) m-RNA
उत्तर: (A) t-RNA
प्रश्न 14. मक्का में जम्पिंग जीन की खोज की थीः
(A) ह्यूगो डी वीज ने
(B) टी. एच. मार्गन ने
(C) बारबरा मैकक्लिंटोक ने
(D) मेण्डल ने
उत्तर: (C) बारबरा मैकक्लिंटोक ने
प्रश्न 15. DNA के कूट क्रम क्या कहलाते हैं
(A) एक्सॉन
(B) इण्ट्रॉन
(C) मूलाभास
(D) सिस्ट्रॉन
उत्तर: (A) एक्सॉन
प्रश्न 16. यूकैरिओट्स के DNA में एक ही नाइट्रोजन बेस के बारंबार उपस्थिति को क्या कहते हैं?
(A) जंक जीन
(B) जंपिंग जीन
(C) इक्सोन
(D) रिडडेट DNA
उत्तर: (D) रिडडेट DNA
प्रश्न 17. यूकैरिओट्स में इंटिग्रेटर जीन प्रोकैरिओट्स के किस जीन की तरह कार्य करता है?
(A) नियंत्रक जीन
(B) ऑपरेटर जीन
(C) प्रोमोटर जीन
(D) संरचनात्मक जीन
उत्तर: (A) नियंत्रक जीन
प्रश्न 18. प्रेरक-रिप्रेसर कॉम्प्लेक्स को क्या कहते हैं ?
(A) एपोरिप्रेसर
(B) विशिष्ट प्रेरक
(C) कोरिप्रेसर
(D) अवरोधक
उत्तर: (C) कोरिप्रेसर
प्रश्न 19. प्रोटीन संश्लेषण में अमीनों अम्ल का अनुक्रम किसके अनुक्रम द्वारा निर्धारित होता
(A) cDNA
(B) rRNA
(C) tRNA
(D) mRNA
उत्तर: (D) mRNA
प्रश्न 20. DNA डुप्लेक्स का कुण्डलीकरण है
(A) वामावर्त
(B) समान्तर
(C) दक्षिणावर्त
(D) ये सभी
उत्तर; (C) दक्षिणावर्त
प्रश्न 21. DNA द्वि-कुण्डलिनी मॉडल किसने दिया
(A) नोल एवं रस्का ने
(C) वाटसन व क्रिक ने
(B) खुराना ने
(D) प्रीस्टले ने
उत्तर: (B) खुराना ने
प्रश्न 22. एक मोनो सिस्ट्रोनिक संरचनात्मक जीन में कूट लेखन अनुक्रम कहलाता है :
(A) अव्यवक्तेक
(B) व्यक्तेक
(C) समपार
(D) रेकॉन
उत्तर: (B) व्यक्तेक
प्रश्न 23. सेटेलाइट डी एन ए निम्नांकित में किसका
एक उपयोगी साधन है ?
(A) लिंग निर्धारण
(B) विधि विज्ञान
(C) जीन प्रौद्योगिकी
(D) अंग प्रत्यारोपन
उत्तर: (C) जीन प्रौद्योगिकी
प्रश्न 24. RNA के पाइरिमिडिन में पाया जाता है :
(A) साइटोसिन एवं थायमीन
(B) एडीनीन एवं गुआनीन
(C) साइटोसिन एवं यूरासिल
(D) थायमीन एवं यूरासिल
उत्तर: (C) साइटोसिन एवं यूरासिल
प्रश्न 25. विषाणु का आनुवंशिक पदार्थ विकल्पों में से कौन सा है-
(A) डी०एन०ए० अथवा आर०एन०ए०
(B) केवल डी०एन०ए०
(C) केवल आर०एन०ए०
(D) डी०एन०ए० एवं आर०एन०ए०
उत्तर: (C) केवल आर०एन०ए०
प्रश्न 26. किसने पुष्टि की कि डी०एन०ए० एक आनुवंशिक पदार्थ है–
(A) मैथ्यू मेसेल्सन व फ्रैंकलिन स्टॉल
(B) अल्फ्रेड हर्षे व मार्था चेज
(C) बीडल व टेटम
(D) वाटसन एवं क्रिक
उत्तर: (B) अल्फ्रेड हर्षे व मार्था चेज
प्रश्न 27. एम-आर०एन०ए० की सहायता से प्रोटीन संश्लेषण की प्रक्रिया कहलाती है–
(A) अनुवाद
(B) प्रतीप अनुलेखन
(C) अनुलेखन
(D) प्रतिलिपिकरण
उत्तर: (A) अनुवाद
प्रश्न 28. एक न्यूक्लियोटाइड एक न्यूक्लियोसाइड से भिन्न होता है। इसमें अनुपस्थित होता है
(A) एक क्षारक
(B) शर्करा
(C) फॉस्फेट समूह
(D) हाइड्रॉक्सिल समूह।
उत्तर: (C) फॉस्फेट समूह
प्रश्न 29. डिऑक्सीराइबोज व राइबोज दोनों ही शर्कराएँ एक वर्ग से सम्बन्धित हैं, वह है
(A) ट्राइओजेज
(B) हेक्सोजेज
(C) पेन्टोजेज
(D) पॉलिसैकेराइड
उत्तर: (C) पेन्टोजेज
प्रश्न 30. एक D.N.A. रज्जुक में न्यूक्लियोटाइड आपस में किस बन्ध से जुड़े रहते हैं
(A) ग्लाइकोसिडिक बन्ध
(B) फॉस्फोडाइएस्टर बन्ध
(C) पेप्टाइड बन्ध
(D) हाइड्रोजन बन्ध
उत्तर: (B) फॉस्फोडाइएस्टर बन्ध
—-EXAM TIPS FOR STUDENTS ——-
1- यूपी बोर्ड परीक्षा में सफलता के लिए सिलेबस को अच्छी तरह समझे और नियमित अभ्यास करें ।
2- पढ़ाई कि योजना बनाए जिसमे हर विषय के लिए समय हो समझो टॉपिक पर ज्यादा फॉक्स करे।
3- पेपर में पहले आसान सवाल हल करें सभी प्रश्नों के उत्तर दें बिन कोई छोड़ें।
4- परीक्षा में व्हाइटनर(whitener) का उपयोग न करें केवल काला(black), नीला (blue) पेन का उपयोग
करें ।
