MK Sir inspiration

Class 12 Biology Chapter 4 Most Important MCQs | वंशागति तथा विविधता के सिद्धांत प्रश्नोत्तरी (Hindi Medium)

वंशागति तथा विविधता के सिद्धांत MCQ Class 12 Biology Hindi Medium

प्रश्न 1. HIV का पूरा नाम विकल्पों में से बताइए?

(a) Human Immune Virus

(b) Human Immunodeficiency Virus

(C) Human Immune Variation

(d) Human Immunity Vaccine

उत्तर: (b) Human Immunodeficiency Virus

प्रश्न 2. सहेली जो कि मादा गर्भ निरोधक गोली है यह कीट दिनों में ली जाती है 

(a) एक सप्ताह में (b) दो सप्ताह में 

(C) एक महीने में (d) एक दिन में 

 उत्तर: (a) एक सप्ताह में 

प्रश्न 3. मादा में मुखिय गर्भनिरोधक किसे रोकती हैं 

(a) रोपड़ को (b) शुक्राणु को 

(C) अंडोत्सर्जन को (d) निषेचन को 

 उत्तर: (d) निषेचन को 

प्रश्न 4. दिए गए विकल्पों में से जनसंख्या नियंत्रण करने में कौनसी विधि सबसे ज्यादा उपयुक्त साबित हुई है 

(a) गोलियां (b) बंध्याकरण 

(C) वीर्य (d) गर्भपात 

 उत्तर: (b) बंध्याकरण 

प्रश्न 5. नर में जनन अंग को क्या कहते हैं 

(a) नलिकाएं (b) अधिवृषण  

(C) वृषण (d) वृश्दकोष 

 उत्तर: (C) वृषण 

प्रश्न 6. दुग्ध बाहर की ओर आता है :

(a) ममोरी पालि से (b) मेमरी ग्रन्थि से

(C) ममेरी नलिका से (d) लैक्टीफेरस नलिका

उत्तर :(d) लैक्टीफेरस नलिका

प्रश्न 7. नर जनन तंत्र स्थित होता है:

(a) श्रेणि क्षेत्र में (b) वक्ष क्षेत्र में

(C) पृष्ठ क्षेत्र में (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:(a) श्रेणि क्षेत्र में

प्रश्न 8. कॉर्पस ल्यूटियम का विकास कहा होता है बताओ 

(a) अण्डकोशा से (b) नेफ्रोस्टोम से

(C) ग्रेफियन फॉलिकिल से (d) एण्डोमीट्रियम से

उत्तर:(C) ग्रेफियन फॉलिकिल से

प्रश्न 9. विकल्पों में से प्रोस्टेट ग्रंथियों से उत्पन्न कौन सा होता है

(a) हॉर्मोन (b) एन्जाइम

(C) वीर्य (d) एक प्रकार का द्रव 

उत्तर:(d) एक प्रकार का द्रव 

प्रश्न 10. पुरुष की एक अतिरिक्त जनन ग्रन्थि कौन सी है 

(a) प्रोस्टेट ग्रन्थि

(b) शुक्राशय

(C) काऊपर ग्रन्थि

(d) इनमें से सभी

उत्तर:(d) इनमें से सभी 

प्रश्न 11. मधुमक्खी में नर का विकास किसमें होता है-

(a) निषेचित अण्डे से

(b) अनिषेचित अण्डे से

(C) (a) तथा (b) दोनों से

(d) किसी में नहीं 

उत्तर: (b) अनिषेचित अण्डे से

प्रश्न 12. द्विसंकर टेस्ट क्रॉस का अनुपात कितना है

(a) 1:1:1:1 

(b) 1:1

(C) 2:1

(d) 3:1

उत्तर: (a) 1:1:1:1 

प्रश्न 13. दिए गए विकल्पों में से बताइए कि इण्टरस्टीशियल काइएज्मेटा किसमें पाए जाते हैं

(a) यूनिवेलेण्ट्स

(b) बाइवेलेण्ट्स

(C) यूनि एवं बाइवेलेण्ट्स

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (b) बाइवेलेण्ट्स

प्रश्न 14. ‘मंगोली जड़ता’ किसके कारण होती है?

(a) लिंग गुणसूत्रों की एकल सूत्रता

(b) लिंग गुण अलिग सूत्रो की एकाधिसूत्रता

(C) 21वीं जोड़ी के अलिंग सूत्रों की एकल सूत्रता

(d) 21वीं जोड़ी के आलिंग सूत्रों की एकाधिसूत्रता

उत्तर: (d) 21वीं जोड़ी के आलिंग सूत्रों की एकाधिसूत्रता

प्रश्न 15. मेण्डल के एकल संकर क्रॉस में, मटर के लम्बे और बौने पौधों का फीनोटाइप अनुपात क्रमशः होता है

(a) 3:1

(b) 1:3

(c) 1:2:1

(d) 1:1:2

उत्तर: (a) 3:1

प्रश्न 16. X क्रोमेटिन पाया जाता है

(a) यूक्रोमेटिन में

(b) हेटरोक्रोमेटिन में

(C) बार बॉडीज मे

(d) इनमें से किसी में नहीं

उत्तर: (c) बार बॉडीज मे

प्रश्न17. विकल्पों में से बताइए क्रोमोसोमीय (गुणसूत्री) विकार का उदाहरण 

(a) टर्नर सिण्ड्रोम

(b) वर्णान्धता

(C) फेनिलकीटोनमेह

(d) हीमोफीलिया

उत्तर: (a) टर्नर सिण्ड्रोम

प्रश्न 18. मेण्डल के द्विसंकर संकरण का फीनोटिपिक अनुपात बताओ 

(a) 9:3:3:1

(b) 3:1

(C) 9:7

(d) 1:2:1

उत्तर: (a) 9:3:3:1

प्रश्न 19. जन्मजात उपापचयी त्रुटि हैं 

(a) फिनाइलकीटोन्यूरिया

(b) हीमोफीलिया

(C) अरक्तता

(d) फेनिलकीटोनमेह

उत्तर: (a) फिनाइलकीटोन्यूरिया

प्रश्न 20. अगर एक विषमयुगमजी लम्बे पौधे को एक समयुग्मजी बोने पौधे के साथ क्रॉस कराया जाए तो बौने पौधों का प्रतिशत कितना होगा 

(a) 50%

(b) 25%

(C) 75%

(d) 100%

उत्तर: (a) 50%

प्रश्न 21. द्वितीय सन्तानीय पीड़ी में 3:1 का अनुपात किस प्रकार के प्रसंकरण में पाया जाता है

(a) एकगुण संकरण

(b) द्विगुण संकरण

(C) जाँच प्रसंकरण

(d) बैंक क्रॉस

उत्तर: (a) एकगुण संकरण

प्रश्न 22. टर्नर सिण्ड्रोम के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा संकेत सही है-

(a) AAXXY

(b) AAXYY

(C) AAXXX

(d) AAXO 

उत्तर: (d) AAXO

प्रश्न 23. मेण्डल के एकगुण प्रसंकरण में कौन-सी पीड़ी हमेशा विषमयुग्मजी होती है

(a) प्रथम सन्तानीय पीढ़ी 

(b) तृतीय सन्तानीय पीढ़ी 

(b) द्वितीय सन्तानीय पीढ़ी 

(C) जनक पीढ़ी 

उत्तर: (a) प्रथम सन्तानीय पीढ़ी

प्रश्न 24. सार्वत्रिक दाता किस रक्त वर्ग का होता है-

(a) AB (b) O 

(C) B (d) A 

उत्तर: (b) O 

प्रश्न 25. दिए गए विकल्पों में अर्द्धसूत्री विभाजन किसमें नहीं होता है

(a) पादप कोशिका में

(b) जन्तु कोशिका में

(C) (a) व (b) दोनो में

(d) जीवाणु में

उत्तर: (d) जीवाणु में

प्रश्न 26. प्रथम सन्तानीय पीढ़ी की सन्तान को दोनों जनकों में से किसी एक के साथ किया गया प्रसंकरण है

(a) जाँच प्रसंकरण

(b) अन्योन्यता प्रसंकरण

(C)संकर पूर्वज संकरण

(d) एकगुण प्रसकरण

उत्तर: (C)संकर पूर्वज संकरण

प्रश्न 27. सन्तान को पिता से कितने जीन्स प्राप्त होते हैं बताओ 

(a) 25%

(b) 50%

(C) 75%

(d) 25 से 50%

उत्तर: (b) 50%

प्रश्न 28. गुलाबी पुष्प वाले गुलाबाँस में स्वनिषेचन से प्राप्त प्रारूपी अनुपात कितना होगा

(a) 1:2:1

(b) 3:1

(c) 1:1:1:1

(d) 2:1

उत्तर: (a) 1:2:1

प्रश्न 29. किस कारण वर्णान्धता का विकास होता है 

(a) अधिक सुरापान से

(b) आनुवंशिकी से

(C) विटामिन ‘A’ की कमी से

(d) अतिसक्रिय एड्रीनल ग्रन्थि से

उत्तर: (b) आनुवंशिकी से

प्रश्न 30. होलैण्ड्रिक जीन किस गुणसूत्र पर स्थित होते हैं

(a) X-गुणसूत्र पर

(b) Y-गुणसूत्र पर

(C) XY गुणसूत्र पर

(d) ऑटोसोम पर

उत्तर: (b) Y-गुणसूत्र पर

प्रश्न 31.आनुवंशिकी जीव विज्ञान की एक शाखा है, जिसके अन्तर्गत अध्ययन किया जाता है-

(a) आनुवंशिकी एवं विविधता का

(b) आनुवंशिकता एवं उत्परिवर्तन का

(C) समानताओं और विषमताओं का

(d) उ‌द्विकास एवं संरक्षण का

उत्तर: (a) आनुवंशिकी एवं विविधता का

प्रश्न 32. दात्र कोशिका अरक्तता उत्पन्न होती है-

(a) अलिगी-गुणसूत्र पर अप्रभावी विशेषक के कारण

(b) अलिगी-गुणसूत्र पर प्रभावी विशेषक के कारण 

(C) उत्परिवर्तन एवं बहुगुणिता

(d) लिंग सहलग्न अप्रभाव के कारण

उत्तर: (a) अलिगी-गुणसूत्र पर अप्रभावी विशेषक के कारण

प्रश्न 33. सिकेल सेल एनीमिया में हीमोग्लोबिन की बीटा श्रृंखला में ग्लूटेमिक अम्ल, वेलीन द्वारा प्रतिस्थापित हो जाता है। निम्न में से कौन-सा त्रिक (triplet) वेलीन को कोड करता है-

(a) GGG

(b) AAG

(C) GAA

(d) GUG

उत्तर: (d) GUG

प्रश्न 34. आनुवांशिकी का जनक किसे कहते हैं बताइए 

(a) कार्ल कोरेंस 

(b) शेरमाक 

(C) डी ब्रिज 

(d) ग्रेगर जॉन मेंडल 

उत्तर: (d) ग्रेगर जॉन मेंडल

प्रश्न 35. ZZ/ZW प्रकार का लिंग निर्धारण पाया जाता है

(a) प्लैटीपस में

(b) घोघों में

(C) कॉकरोच में

(d) मोर में

उत्तर: (d) मोर में

प्रश्न 36. मानव में ABO रुधिर वर्गों के कितने जीनोटाइप सम्भव हैं

(a) 2

(b) 4

(C) 6

(d) 8

उत्तर: (c) 6

प्रश्न 37. प्रभाविता एवं पृथक्करण के नियमों का प्रतिपादन किया

(a) डार्विन ने

(b) लेमार्क ने

(C) डी ब्रीज ने

(d) मेण्डल ने

उत्तर: (d) मेण्डल ने

प्रश्न 38. X-सहलग्न जीन्स पायी जाती है-

(a) Y-गुणसूत्र के विषमजात भाग में

(b) X-गुणसूत्र के विषमजात भाग में

(C) X तथा Y-गुणसूत्रों के समजात भाग में

(d) संयुक्त गुणसूत्रों में

उत्तर: (b) X-गुणसूत्र के विषमजात भाग में

प्रश्न 39. डाउन सिण्ड्रोम किसके कारण होती है

(a) 21वें गुणसूत्र की ट्राइसोमी के कारण

(b) 23वे गुणसूत्र की मोनोसोमी के कारण

(C) 21वें गुणसूत्र की मोनोसोमी के कारण

(d) 18वें गुणसूत्र की ट्राइसोमी के कारण

उत्तर: (a) 21वें गुणसूत्र की ट्राइसोमी के कारण

प्रश्न 40. वंशागति की इकाई है

(a) गुणसूत्र

(b) जीनोटाइप

(C) फीनोटाइप

(d) जीन 

उत्तर: (d) जीन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *