MK Sir inspiration

गतिमान आवेश और चुम्बकत्व पाठ 4 MCQ | Class 12 Physics Important Objective Questions

गतिमान आवेश और चुम्बकत्व पाठ 4 MCQ

1. समान द्रव्यमान के दो आवेशित कणों पर आवेश तथा + 49 है। जब इन्हें विरामावस्था से समान वैद्युत विभवान्तर के बीच गिरने दिया जाता है, तब उनकी चालों में अनुपात हो जाएगा-

(a) 2:1

(b) 1:2

(C) 1:4

(d) 4:1

उत्तर: (b) 1:2

2. दिए गए समीकरण का मात्रक होता है-1/(mu_{0}*epsilon_{0})

(a) मी 2/से० 2

(b) मी० से०

(C) सेमी/मी०                    

(d) 4:1      

उत्तर : (a) मी 2/से० 2                           

3. यदि E तथा H क्रमशः वैद्युत क्षेत्र तथा चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता को प्रदर्शित करते हैं, तो E/H का मात्रक क्या होता हैं बताओ

(a) ऐम्पियर

(b) ओम

(c) वोल्ट

(d) जूल

उत्तर: (b) ओम

4. हेनरी/मीटर का क्या मात्रक है बताओ 

(a) वैद्युतशीलता का

(b) परावैद्युतांक का 

(C) चुम्बकशीलता का

(d) स्वप्रेरकत्व का

उत्तर: (C) चुम्बकशीलता का

5. एक इलेक्ट्रॉन 500 वोल्ट के इलेक्ट्रॉन की चाल होगी-विभवान्तर से त्वरित किया जाता है। ( 2017) 

(a) 8 * 10 ^ 8 मीटर/सेकण्ड

(b) 2.3 * 10 ^ 7 मीटर/सेकण्ड

(c) 1.33 * 10 ^ 7 मीटर/सेकण्ड

(d) 1.33 * 10 ^ 5 मीटर/सेकण्ड।

उत्तर: (b) 2.3 * 10 ^ 7 मीटर/सेकण्ड

6.। लम्बाई के तार में। ऐम्पियर की धारा प्रवाहित हो रही है। तार B वेबर/मीटर के चुम्बकीय क्षेत्र से 30° कोण पर झुका है। तार पर चुम्बकीय क्षेत्र के कारण लगे बल का मान कितना होगा बताओ।

(a) iBl

(b) iBl/2

(C)2 iBl

(d) (sqrt(3))/2 * iBl

उत्तर: (C)2 iBl

7. 99 ओम प्रतिरोध के चल कुण्डली धारामापी में मुख्य धारा का 10% भेजने के लिए आवश्यक शन्ट का प्रतिरोध कितना होगा बताओ। [2016, 20]

(a) 9.9 ओम

(b) 10 ओम

(C) 11 ओम

(d) 9 ओम.

उत्तर: (C) 11 ओम

  1. 8. चल कुण्डली धारामापी की सुग्राहिता में किस तरह से वृद्धि की जा सकती है बताओ।

(a) कुण्डली का क्षेत्रफल बढ़ाकर 

(b) कुण्डली में फेरों की संख्या घटाकर

(C) यह अधिक धारा नहीं लेता 

(d) चुम्बकीय क्षेत्र का मान घटाकर

उतर: (a) कुण्डली का क्षेत्रफल बढ़ाकर

9. अमीटर का नेट प्रतिरोध कम होना चाहिए जिससे विकल्पों में से चुनकर बताओ।

(a) यह अधिक धारा नाप सकता है

(b) यह अधिक गर्म नहीं होता 

(C) यह अधिक धारा नाप सकता है 

(d) यह मापी जाने वाली धारा में प्रेक्षणीय परिवर्तन नहीं करता है।

उत्तर: (b) यह अधिक गर्म नहीं होता

10. यदि आवेशित कण का वेग दोगुना तथा चुम्बकीय क्षेत्र आधा हो जाए तो आवेश के मार्ग (पथ) की त्रिज्या कितनी हो जाएगी बताओ-

(a) 8 गुनी

(b) 2 गुनी

(C) 4 गुनी

(d) 3 गुनी

उत्तर: (C) 4 गुनी

11. किसी एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र में एक इलेक्ट्रॉन (अथवा आवेशित कण) क्षेत्र के लम्बवत् प्रवेश करता है। इलेक्ट्रॉन का रास्ता कैसा होगा बताओ 

(a) दीर्घवृत्तीय

(b) परवलयाकार

(C)वृत्ताकार

(d) रेखीय

उत्तर: (C)वृत्ताकार। [2013, 15, 17]

12. एक चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न किया जा सकता है विकल्पों में सेबताओ- [2015

(a) केवल गतिमान आवेश द्वारा

(b) केवल बदलते वैद्युत क्षेत्र द्वारा

 (C) (a) (b) दोनों से

(d) इनमें से किसी के द्वारा नहीं।

उत्तर: (C) (a) (b) दोनों से

13. चुम्बकीय क्षेत्र अथवा चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक होता है- [2011, 15, 16]

(a) वेबर/मीटर

(b) वेबर/मीटर ²

(c) वेबर

(d) वेबर-मीटर।

उत्तर: (b) वेबर/मीटर ²

14. एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र में किसी आवेशित कण की वृत्तीय पथ की त्रिज्या अनुक्रमानुपाती होती है- [2023]

(a) कण के आवेश के

(b) कण के संवेग के

(c) चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता के

(d) कण की ऊर्जा के।

उत्तर: (b) कण के संवेग के

15. एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र B में बल रेखाओं के समान्तर एक इलेक्ट्रॉन जिसका आवेश e है, वेग से चलता है। इलेक्ट्रॉन पर लगने वाला बल है क्या होगा बताओ [2011, 14, 16, 22]

(a) euB

(b) ev/B

(C)शून्य

(d) Be/v.

उत्तर: (C)शून्य

16. (u_{0}*epsilon_{0}) ^ (- 1/2) का मान है-

(2011, 13, 14, 18, 19 अपेक्षा,2026)

(a) 3 * 10 ^ 8 सेमी/से०

(b)3 * 10 ^ 10 सेमी/से०

(c) 3 * 10 ^ 9 सेमी/से०

(d) 3 * 10 ^ 8 किमी/से०

उत्तर: (b)3 * 10 ^ 10 सेमी/से

17. धारावाही चालक के चारों ओर उत्पन्न क्षेत्र होता है-

[2019, 23 ]

(a) केवल वैद्युत क्षेत्र

(b) केवल चुम्बकीय क्षेत्र

(c) वैद्युत तथा चुम्बकीय दोनों क्षेत्र

(d) न तो विद्युत और न ही चुम्बकीय क्षेत्र

उत्तर: (b) केवल चुम्बकीय क्षेत्र

18. एक हीलियम नाभिक 0.8 मीटर त्रिज्या के वृत्त में प्रति सेकण्ड एक चक्कर लगाता है। वृत्त के केन्द्र पर उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र होगा-

(α) mu_{0} * 10 ^ – 19

(b) mu_{0} * 10 ^]

(C) 2 * 10 ^ – 19 * mu_{0}

(d) 2 * 10 ^ – 19 / mu_{0}

उत्तर: (C) 2 * 10 ^ – 19 * mu_{0}

19. चुम्बकीय क्षेत्र B के लम्बवत्, वाले बल का मान है-वेग से चलने वाले आवेश पर लगने

(a)F =q vee B

(b) F = qv / B

(C) F = qBlv

(d) F = Bv / q

उत्तर: (a)F =q vee B25.

20. / मीटर लम्बाई के एक चालक तार को वृत्ताकार लूप में मोड़ा जाता है तथा । ऐम्पियर की धारा प्रवाहित की जाती है। लूप का चुम्बकीय आघूर्ण होगा-

(a) i * 4 ^ 2 / 4

(b) i * 1 ^ 2 / 2 * pi

(C) pi * d ^ 2

(d) il.

उत्तर: (a) i * 4 ^ 2 / 4

21. / लम्बाई के एक स्टील के तार का चुम्बकीय आघूर्ण M है। इसे एक अर्द्ध-वृत्ताकार चाप में मोड़ा जाता है। नया चुम्बकीय आघूर्ण है-

(a) M

(b) M * 2l

(c) M/1

(d) 2M / pi

उत्तर:(d) 2M / pi

22. एक वृत्ताकार लूप का पृष्ठ क्षेत्रफल 4 तथा इसमें प्रवाहित धारा। है। चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता B, लूप के तल के लम्बवत् है। चुम्बकीय क्षेत्र के कारण लूप में लगने वाला बल-आघूर्ण है-

(a) BiA

(b) 2 BiA

(C) 1/2 * BiA

(d) शून्य

उत्तर: (d) शून्य

23. 25 ओम प्रतिरोध का एक धारामापी 10 मिलीऐम्पियर की धारा के लिए पूर्ण-स्केल विक्षेप देता है। इसे 100 वोल्ट परास के वोल्टमीटर में परिवर्तित करने के लिए आवश्यक श्रेणी प्रतिरोध कितना होगा बताओ 

(a)9975 ओम

(b) 10000 ओम

(C) 10025 ओम

(d) 975 ओम।

उत्तर: (a)9975 ओम

24. यदि किसी A क्षेत्रफल वाली कुण्डली में धारा। बह रही है और फेरों की संख्या N है तब कुण्डली का चुम्बकीय आघूर्ण M होगा- 

(a) NIA

(b) NilA

(c) Ni / (sqrt(A))

(d) N ^ 2 * Ai

उत्तर: (a) NIA

25. R त्रिज्या की दो संकेन्द्रीय वृत्ताकार कुण्डली परस्पर लम्बवत् रखी हैं। दोनों में एकसमान धारा प्रवाहित करने पर परिणामी चुम्बकीय आघूर्ण होगा

(a) 2pi*i * R ^ 2 (A) * sqrt(2) * pi*i * R ^ 2

(b) 2sqrt(2) * pi*i * R ^ 2 * (d) ( .

(C)का मान है-mu_{0} ^ E_{0}

(d) 1/(3 * 10 ^ 8)

उत्तर: (a) 2pi*i * R ^ 2 (A) * sqrt(2) * pi*i * R ^ 2

( महत्वपूर्ण बिंदु) :– पेपर में पहले आसान और कम समय वाले प्रश्न करे । सभी प्रश्न करे कोई भी प्रश्न न छोड़े साथी जितना शब्द पूछे उतना ही लिखे फालतू समय बर्बाद न करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *